लखनऊ।
लखनऊ में भाइयों ने बहन की हत्या की थी। पुलिस ने अतरौली में अधजली लाश की गुत्थी सुलझा ली है। 30 मई को अधजली अवस्था में लड़की का शव मिलने से सनसनी मची थी। जांच में पता चला कि बहन के प्रेम प्रसंग से नाराज होकर भाइयों ने उसकी हत्या कर दी थी।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के काकोरी में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। दूसरे धर्म के युवक के साथ प्रेम प्रसंग से नाराज दो भाई 30 मई को बहाने से बहन को वैन से साथ ले गए। अतरौली इलाके में गला घोंटकर हत्या के बाद पहचान छिपाने के इरादे से पेट्रोल डालकर जला दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अधजला शव बरामद कर शिनाख्त के प्रयास शुरू किए थे। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर संदिग्ध वैन नजर आई। आखिरकार अतरौली पुलिस ने रविवार को खुलासा करते हुए हत्या के आरोप में दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने हत्या की बात मान ली।