उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे को मारने के लिए 5 करोड़ की सुपारी !

लखनऊ।

1998 के दौर में पूर्वांचल के माफिया श्रीप्रकाश शुक्ला ने कथित तौर पर तत्कालीन मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को मारने के लिए 5 करोड़ की सुपारी ली थी। इस खबर के बाहर आते ही सूबे में सनसनी फ़ैल गयी थी , नतीजन आनन् फानन में एसटीएफ का गठन करके श्रीप्रकाश शुक्ला को ठिकाने लगा दिया गया।

एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ यूपी में, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह के बेटे फ़तेह बहादुर सिंह ने भी विरोधियों पर खुद के मर्डर की साजिश रचने का आरोप लगाया है, पूर्व मंत्री और 6 बार से विधायक फ़तेह बहुदर सिंह ने आरोप लगाया है कि सियासी दुश्मनों ने मिल कर 5 करोड़ का ठेका दिया है उन्हें मारने का।

बहरहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है लेकिन सवाल ये उठता है कि अगर सत्ताधारी पार्टी के विधायक ही नहीं महफूज तो आम जनता कैसे सलामत रहेगी।