अमित वर्मा बने लखनऊ के नए जॉइंट कमिश्नर ऑफ़ पुलिस (लॉ एन्ड आर्डर )

लखनऊ।

अवकाश पर चल रहे जॉइंट सीपी, लखनऊ, उपेंद्र अग्रवाल के स्थान पर आईपीएस अमित वर्मा को लखनऊ पुलिस का नया जॉइंट सीपी बनाया गया है। उपेंद्र अग्रवाल मेडिकल लीव पर चल रहे थे, उनको ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था लखनऊ के पद से हटाकर अब आईजी ईओडब्ल्यू बनाया गया है। आपको बता दें कि अमित वर्मा 2008 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और इससे पहले वो आर्थिक अपराध शाखा में तैनात थे।