चोर-पुलिस के बाद अब यूपी में पुलिस-पुलिस का खेल शुरू, एडीजी पियूष मोर्डिया ने दिखाई धमक

अनुष्का सिंह (विशेष संवाददाता)

उत्तर प्रदेश में चोर पुलिस के बाद अब पुलिस-पुलिस का खेला शुरू हो गया है। एडीजी वाराणसी जोन पियूष मोर्डिया को यूपी और बिहार की सीमा पर पुलिस द्वारा ट्रकों से अवैध वसूली की सूचना मिली। मामले को संज्ञान में लेते हुए भोर में 4 बजे बलिया जिले के नरही थाने पर छापेमारी की। छापेमारी के बाद पुलिसकर्मियों में भगदड़ मच गयी। मौके का फायदा उठा कर थानाध्यक्ष नरही फरार हो गए वहीँ 3 पुलिसकर्मियों सहित 20 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

आपको बता दें कि यहां बालू के ट्रकों से वसूली के कारण गाजीपुर के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे तक 18 किमी जाम लगता था। शिकायत यह भी थी कि पुलिस ने वसूली के लिए यहां निजी लोगों को कमीशन पर लगा रखा था।

छापेमारी के दौरान करीब 50 मोबाइल फ़ोन और और दर्जनों बाइक बरमाद की गयी है साथ ही थानध्यक्ष नरही का कमरा सील कर दिया गया है। हिरासत में लिए पुलिसकर्मियों से पूछताछ जारी है