अभिनव सिंह (अवध बुलेटिन)
जम्मू कश्मीर में आये दिन ऐसे सिविलियन्स सुरक्षाबलों के हत्थे चढ़ ही जाते हैं जिनके तार आतंक और आतंकियों से जुड़े होते हैं। ताजा मामले में सुरक्षाबलों ने घाटी के पुंछ इलाके के रहने वाले जहीर हुसैन को हिरासत में लिया है। जानकारी के मुताबिक जहीर हुसैन घाटी में रहते हुए सुरक्षाबलों की गुप्त जानकारियां आतंकियों को देता था। जहीर हुसैन के कनेक्शन लश्कर ए तैयबा से था। सुरक्षाबलों की मानें तो जहीर हुसैन लश्कर के लिए एक गाइड का काम भी करता था। घाटी के रास्तों और इलाकों की जानकारी लश्कर के आतंकियों तक पहुँचाना जहीर हुसैन का असल काम था। बहरहाल सुरक्षाबलों ने जहीर को गिरफ्तार करके उससे पूछताछ शुरू कर दी है।