“बहराइच के जंगल में अल्फा भेड़िये के पगचिन्ह, वन विभाग का सर्च ऑपरेशन तेज, ड्रोन से रखी जा रही नज़र!”

अनुष्का सिंह (अवध बुलेटिन)

बहराइच के जंगलों में खतरनाक भेड़िया सरदार ‘अल्फा’ की दहशत! वन विभाग को मिले इसके पगचिन्ह, इलाके में हड़कंप मच गया है। कई दिनों से लगातार हो रहे जानवरों पर हमलों के बाद, वन विभाग ने सर्च ऑपरेशन को तेज कर दिया है। थर्मल ड्रोन की मदद से ‘अल्फा’ की तलाश जोरों पर है। अब बिशनुपुर गांव के पास मिले इसके पगमार्क ने इलाके के लोगों को सतर्क कर दिया है। क्या वन विभाग इस खूंखार शिकारी को पकड़ पाएगा?

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़िये का आतंक चरम पर! ग्रामीणों के बीच फैला खौफ, जानवरों और इंसानों पर हमले की घटनाओं से मचा हड़कंप। वन विभाग ने सर्च ऑपरेशन को किया और तेज, बिशनुपुर गांव के पास ‘अल्फा’ भेड़िये के पगमार्क मिलने के बाद दहशत बढ़ गई है। कई दिनों से जारी इस खतरनाक शिकारी की गतिविधियों ने पूरे इलाके को दहला दिया है। क्या वन विभाग जल्द ही इस खूंखार भेड़िये को काबू कर पाएगा?