नई दिल्ली।
प्रधानमंत्री मोदी और उनके 71 मंत्रियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ले ली है। मंत्रियों के विभागों का बंटवारा भी हो चुका है। मगर अभी तक यह तस्वीर साफ नहीं हो पाई है कि अगला लोकसभा अध्यक्ष किस दल का होगा। 26 जून को लोकसभा अध्यक्ष का चयन होगा। कहा जा रहा है कि इस बार विपक्ष लोकसभा अध्यक्ष पद पर अपना प्रत्याशी उतार सकता है। अगला लोकसभा अध्यक्ष किस दल से होगा, अभी तक यह तस्वीर साफ नहीं है। मगर इस बीच जनता दल (यूनाइटेड) ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। जेडीयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष का पद सदन का सबसे गरिमामयी पद होता है। इस सीट पर पहला हक सत्ताधारी पार्टी का होता है। इंडी गठबंधन की मांगें और बयान आपत्तिजनक हैं।