सुभासपा चुनाव चिह्न छड़ी बदलना चाहती है। पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने इसके लिए अपने नेताओं व कार्यकर्ताओं से राय मांगी है। चुनाव चिह्न बदलने के पीछे असली वजह इस बार घोसी में मूल निवासी समाज पार्टी को चुनाव चिह्न हॉकी मिल गया जो सुभासपा के निशान छड़ी से मिलता-जुलता था। पार्टी कहा कहना है कि उसके समर्थक चुनाव चिह्न एक जैसा होने के कारण भ्रमित हो गए।

Let's chat on WhatsApp
अवध बुलेटिन

अवध बुलेटिन प्रतिनिधि से संपर्क करने के लिए कृपया अपना नाम और मोबाइल नंबर भेजें। 

23:33