प्रयागराज में जमीनी रंजिश के विवाद में अधिवक्ता की हत्या !

प्रयागराज।

उत्तर प्रदेश की संगम नगरी में आज सुबह एक अधिवक्ता की गोली मार कर हत्या कर दी गयी। इस सनसनीखेज वारदात के बाद इलाके में तनाव का माहौल है।

जानकारी के मुताबिक़ प्रयागराज के अचकवापुर निवासी इंद्रजीत पटेल हाई कोर्ट में अधिवक्ता थे। लम्बे समय से उनका जमीनी विवाद उनके पडोसी सर्वेश से चल रहा था। रविवार की सुबह जब दिवंगत अधिवक्ता उसी विवादित जमीन में पानी लगा रहे थे उसी समय उनका पडोसी सर्वेश वहां पहुंचा और कहासुनी के बाद इंद्रजीत को गोली मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डीसीपी अभिषेक भारती ने आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दे दिए हैं।