अधिकारियों की मनमानी से आहत हुए भाजपा के एक और माननीय

मिर्ज़ापुर।

उत्तर प्रदेश में नौकरशाही हावी है इस बात को लेकर कई मामले सामने आ चुके हैं। यह मुद्दा इस कदर सिर चढ़ कर बोल रहा है कि हाल ही में लखनऊ में आयोजित भाजपा की मीटिंग में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने भी जोरदार तरीके से इस बात की वकालत की कि सरकार बड़ी नहीं है बल्कि संगठन बड़ा है। संगठन से जुड़े लोगों का सम्मान होना ही चाहिए। इससे पहले भी कई भाजपा पदाधिकारियों ने ये आरोप लगाया है कि उन्हीं की सरकार में उनकी सुनवाई नहीं होती। इसी कड़ी में एक और अध्याय जुड़ा है उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर से जहाँ भाजपा विधायक रत्नाकर मिश्रा ने अधिकारियों पर मनमानी करने और अपमान करने का आरोप लगाया है। सुनिए विधायक जी का दर्द –

विधायक जी का आरोप है कि उनके घर से मात्र 200 मीटर की दूरी पर आयोजित सरकारी कार्यक्रम में उन्हें ससम्मान नहीं बुलाया गया।