भारत में कभी भी घुस सकते हैं बांग्लादेशी आतंकी, बीएसएफ ने दिए गोली मारने के आदेश

राकेश पांडेय (अवध बुलेटिन)

बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद वहां के हालात तो बद से बदतर हुए ही साथ ही खतरे के बादल भारत पर भी छाने लगे हैं। सूत्रों के हवाले से मिली ख़बरों पर गौर करें तो करीब 500 से ज्यादा खूंखार आतंकी बांग्लादेश की जेलों से आजाद हो चुके हैं जो चाइना और पकिस्तान के टुकड़ों पर पलने वाले आतंकी संगठनों की शह पर भारत में घुसने की कोशिश करेंगे। इस आतंकी घुसपैठ को मद्देनजर रखते हुए भारत सरकार ने सभी राजनितिक दलों से राय मशवरा करके अपनी कमर कस ली है। सीमा सुरक्षा बल को निर्देश दे दिए गए हैं कि किसी भी आतंकी घुसपैठ को नाकाम करने के लिए सख्त कदम उठाये जाएँ। बीएसएफ के डीजी दलजीत सिंह चौधरी ने खुद कमान संभाल ली है। घुसपैठियों को देखते ही गोली मारने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।