वीआईपी कल्चर के खिलाफ सख्त हुए योगी आदित्यनाथ, पुलिस अधिकारियों को दिए निर्देश

लखनऊ।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कार में काले शीशे लगाकर चलने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि सीएम के आदेश के बाद यूपी के जिलों में पुलिस कार्रवाई कर रही है।

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने हूटर और प्रेशर हॉर्न लगी लग्‍जरी गाड़ियों पर ऐक्‍शन लेने का आदेश दिया है। सीएम के आदेश के बाद यूपी के कई जिलों में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। अफसरों संग बैठक में योगी ने कहा कि वाहन सरकारी हो या निजी, उनमें प्रेशर हॉर्न या हूटर नहीं बजना चाहिए। जिनके पास है उसे तत्‍काल हटाया जाए। वीआईपी कल्‍चर किसी भी हालत में स्‍वीकार नहीं किया जाएगा।