अदब के शहर में बेअदबी पर नाराज हुए सीएम, डीसीपी समेत कई पर गिरी गाज

अभिनव सिंह (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कल जोरदार बारिश के बीच मनचलों ने ना सिर्फ राहगीरों को परेशान किया बल्कि महिलाओं के साथ छेड़छाड़ भी की। अम्बेडकर पार्क के सामने घंटों तक चले शर्मनाक ड्रामे के बाद उसका वीडियो सोशल मीडिया पर इस कदर वायरल हुआ कि ना सिर्फ पुलिस हरकत में आई, सरकार भी जाग गयी। आनन फानन में पुलिस टीमों को मनचलों की गिरफ्तारी के लिए रवाना किया गया वहीँ दूसरी तरफ पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सिंह सेंगर ने डीसीपी, एडिशनल डीसीपी और एसीपी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है साथ ही गोमतीनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक, चौकी इंचार्ज और चौकी पर तैनात सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक अब तक इस मामले में कुल 4 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।