गायत्री मौर्या (अवध बुलेटिन)
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में पुलिस टीम पर हमले की हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां ड्रग्स तस्करों को पकड़ने के लिए एक गांव में गई पुलिस को अपराधियों ने चारों ओर से घेर लिया और उनकी जमकर पिटाई करते हुए उनकी वर्दी तक फाड़ दी। बदमाशों का जब इतने से भी मन नहीं भरा तो उन्होंने पुलिसवालों पर मिर्च का पाउडर फेंक दिया। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने कहा, “हमलावरों ने पुलिस वाहन को घेर लिया और अधिकारियों की आंखों में मिर्च पाउडर भी फेंका। इस हमले में उपनिरीक्षक अंजू सिंह समेत छह अधिकारी घायल हो गए और जावेद को उसके समर्थकों ने छुड़ा लिया। पुलिस ने अतिरिक्त बल बुलाया और उनके पहुंचने पर हमलावर भाग गए। इस मामले में 31 चिह्नित और 25 अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।