अवध बुलेटिन संवाददाता।

कलियुग में सास और बहू को लेकर ना सिर्फ जोक्स बनाये जाते हैं बल्कि इस रिश्ते को हमेशा तकरार का के लिए ही जाना जाता है। खास कर शहरी इलाकों में सास बहू के बीच कुछ ज्यादा ही तल्खी देखने को मिल जाती है। अब ऐसे में अगर आपको कहीं ऐसा देखने को मिल जाए कि एक बहू अपनी सास के प्रेम में फूट फूट कर रो रही हो तो एकबारगी आपको अपनी आखों पर यकीन नहीं होगा मगर ये सच है। दरअसल एक परिवार महाकुम्भ में दर्शन पूजन करने आया था। भीड़ ज्यादा होने की वजह से परिवार की एक महिला खो गयी जिसके बाद उस महिला की बहू का रो रो कर बुरा हाल हो गया।

एक तरफ जहाँ रिश्तों की मर्यादा ख़त्म होती जा रही है वहीँ दूसरी तरफ सास के लिए माँ जैसा प्रेम उमड़ता देख ना सिर्फ आखों को सुकून मिला बल्कि ये भी यकीन हो गया कि अभी भी रिश्तों के बीच की मिठास ख़त्म नहीं हुई है।