अनुष्का सिंह (अवध बुलेटिन)
उत्तर प्रदेश के संभल में खौफनाक सड़क हादसे ने सबको हिला कर रख दिया! सड़क किनारे बैठे लोगों को तेज रफ्तार पिकअप ने बेरहमी से रौंद दिया, जिससे मौके पर ही चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पांच अन्य बुरी तरह घायल हो गए। इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद इलाके में हाहाकार मच गया। गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगाकर प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिससे पूरे इलाके में तनाव का माहौल बन गया।
संभल के रजपुरा थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह अनूपशहर मार्ग पर दीपपुर डांडा के पास एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। तेज रफ्तार और बेकाबू पिकअप ने सड़क किनारे बैठे नौ लोगों को बेरहमी से रौंद डाला। इस भयानक दुर्घटना में दो सगे भाइयों समेत चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जैसे ही हादसे की खबर गांव में पहुंची, पूरा इलाका सदमे में आ गया। सैकड़ों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई, और मृतकों को देखकर चारों ओर चीख-पुकार मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही लोगों ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचते ही घायलों को फौरन अस्पताल पहुंचाने का काम शुरू कर दिया, लेकिन हादसे से लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर था। आक्रोशित भीड़ ने सड़क पर जाम लगा दिया, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया। इसी बीच, एएसपी अनुकृति शर्मा भी मौके पर पहुंची और लोगों से शांति बनाए रखने के लिए वार्ता करने लगीं। दूसरी ओर, गुस्साए ग्रामीणों ने पिकअप चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, लेकिन चालक ने अचानक पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश की। हालांकि, सतर्क ग्रामीणों ने उसे फिर से दबोच लिया। गांव में इस भयंकर हादसे के बाद मातम और कोहराम का माहौल फैला हुआ है।