गायत्री मौर्या (लखनऊ)
एक तरफ जहाँ नयी जेनरेशन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की तरफ अग्रसर हो रही है वहीँ हमारे देश का एक बड़ा वर्ग अभी भी अन्धविश्वास के मकड़जाल में फंस कर अपना सबकुछ गँवा रहा है। मामला रामपुर का है जहाँ एक तांत्रिक और उसके साथियों को महिलाओं के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक रामपुर की रहने वाली एक महिला को कुछ लोगों ने बताया कि वो एक ऐसे तांत्रिक को जानते हैं जो पैसों को दोगुना करके नोटों की बारिश करवा देता है। महिला उन लोगों के झांसे में आ गयी और तांत्रिक से मिलने चली गयी। तांत्रिक ने उस महिला से साढ़े पांच लाख रूपये लिए और उसे नोटों को बारिश दिखाने के बहाने मथुरा ले गए जहाँ उस महिला के साथ तांत्रिक और उसके साथियों ने बलात्कार किया। वहां से किसी तरह बच कर निकली महिला ने घर आकर घरवालों को आपबीती सुनाई और पुलिस में कम्प्लेन की। महिला की शिकायत पर हरकत में आई पुलिस ने तांत्रिक लूला को बिलासपुर रोड से पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक तांत्रिक पर पहले से ही 25 हजार का इनाम घोषित था।