युवती के साथ 5 लोगों ने किया गैंगरेप, इन्साफ ना मिलने पर युवती ने दी आत्महत्या की धमकी

गायत्री मौर्या (अवध बुलेटिन)

पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद उत्तर प्रदेश के अंदर महिलाओं के प्रति अपराध लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। नया मामला उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले का है जहाँ एक युवती ने फोटोस्टेट करने वाले दुकानदार और उसके 4 दोस्तों पर बार बार सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि उसका कहना है कि वह एक दुकान पर फोटोकॉपी कराने गई थी जब दुकानदार ने उसे नशे वाली चाय पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर बाद में उसे ब्लैकमेल कर उसका कई बार गैंगरेप किया गया।

युवती का आरोप है कि दुकानदार ने उसे बेहोश कर उसका रेप किया और उसकी गंदी फोटो और वीडियो बन ली थीं। इन्हीं तस्वीरों के आधार पर वह लगातार उसे ब्लैकमेल कर रहा था। बार बार उसका बलात्कार होता रहा और डर के मारे वह विरोध नहीं कर पा रही थी। पांच साल तक पांचों लोग उसका सैंकड़ों बार बलात्कार करते रहे वहीँ एक बार सभी आरोपियों ने उसे कार से नेपाल के सोनौली ले जाकर बलात्कार किया.

वहीँ पीड़िता ने पुलिस पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने भी उसकी गैंगरेप की बात को नजरअंदाज किया और उसे सामान्य रेप में तब्दील कर मुकदमा दर्ज किया। इस पुरे प्रकरण पर रुदौली सर्कल के सीओ संजय सिंह का कहना है कि पीड़ित युवती की शिकायत पर एक युवक के खिलाफ एफआइआर दर्ज करली गई है, सुबूत के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।