रिश्वत में दरोगा जी ने माँगा 5 किलो आलू , पुलिस कप्तान ने किया सस्पेंड

अभिनव सिंह (अवध बुलेटिन)

रिश्वत की लत में डूबे दरोगा जी ने रिश्वत लेने के लिए बाकायदा कोड वर्ड बना रखा था। हर बार कोड वर्ड का इस्तेमाल करके रिश्वत लेते ताकि कोई उनकी रिश्वतखोरी को साबित ना कर सके लेकिन बकरे की माँ आखिर कब तक खैर मनाएगी। एक ना एक दिन तो उसे हलाल होना ही पड़ता है। कुछ ऐसा ही हुआ कन्नौज में जहाँ सौरिख थाने के चौकी इंचार्ज रामफल ने एक सब्जी विक्रेता से कोड भाषा में 5 किलो आलू यानि कि ५ हजार की रिश्वत मांग ली। सब्जी वाले ने फोन पर दरोगा जी से हुई बात का ऑडियो वायरल कर दिया। वायरल ऑडियो जब कन्नौज के पुलिस कप्तान के पास पहुंची तो उन्होंने पलक झपकते दरोगा जी के कोड वर्ड को डिकोड कर दिया और तत्काल प्रभाव से चौकी इंचार्ज साहब निलंबित कर दिए गए।