अभिनव सिंह (अवध बुलेटिन)
घर किराये पर देने से पहले ना सिर्फ किरायेदारों की बारीकी से जांच पड़ताल करनी चाहिए बल्कि कुछ सालों के अंतराल पर किरायेदारों को बदलते भी रहना चाहिए। ऐसा न करने के गंभीर परिणाम हो सकते हैं जिसका ताजा उदाहरण लखनऊ के आशियाना का है जहाँ एक ही मकान में 14 सालों से रह रहे दो भाइयों ने मकान पर कब्ज़ा करने की नियत से मकान मालिक की हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार, अशियाना इलाके में रहने वाले बुजुर्ग मकान मालिक की हत्या उसी के मकान में 14 साल से किराए पर रह रहे दो भाइयों सुखविंदर सिंह और अजीत सिंह ने की थी। दरअसल मकान मालिक उस मकान को बेचना चाहते थे जिसके लिए उन्होंने ब्रोकर को बुलाया था, बस इसी बात पर दोनों भाइयों ने उनके साथ हाथापाई की और फिर उनका गला दबा कर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद डेड बॉडी को रेनकोट में बाँध कर इंदिरा नहर में फेंक आये। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर जांच शुरू की तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हुआ।