नहीं कम हो रही हैं योगी सरकार की मुश्किलें, नेम प्लेट विवाद के बाद अब सामने आया एक नया विवाद

अभिनव सिंह।

सावन का महीना शुरू होते ही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के लिए मुश्किलों का दौर शुरू हो गया है। कांवड़ रुट पर लगने वाली दुकानों और रेस्टोरेंट पर नेम प्लेट लगाने का विवाद अभी थमा भी नहीं था कि एक और नया मामला सामने आ गया है।

दरअसल वाराणसी नगर निगम ने एक आदेश जारी किया था जिसमें ये कहा गया था कि जिन रास्तों से कांवड़िये जायेंगे उन रास्तों पर मांस की दुकानें नहीं खुलेंगी। लेकिन वाराणसी नगर निगम के इस फैसले को प्रयागराज उच्च न्यायलय में चुनौती दे दी गयी है। नेशनल लोकतान्त्रिक पार्टी की तरफ से दायर की गयी याचिका में यह दलील दी गयी है कि नगर निगम के इस आदेश से व्यापर करने के मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है।