अनुष्का सिंह (अवध बुलेटिन)
समाजवादी पार्टी के नेता मुईद खान के बाद अब एक और सपा नेता के ऊपर नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगा है। जानकारी के मुताबिक पूर्व ब्लॉक प्रमुख और डिम्पल यादव के पूर्व प्रतिनिधि सपा नेता नवाब सिंह पर आरोप है कि उन्होंने नाबालिग से रेप की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने नवाब सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक नवाब सिंह ने इस अपराध को अंजाम देने के लिए एक नाबालिग को उसकी बुआ के साथ नौकरी दिलाने के नाम पर बुलाया और रेप करने का प्रयास किया लेकिन बच्ची ने समय पर समझदारी दिखा कर पुलिस बुला ली। अब सवाल ये उठता है कि मुईद खान की तरह अखिलेश यादव नवाब सिंह यादव के डीएनए टेस्ट की मांग करेंगे या फिर उसे पार्टी से बाहर का रास्ता दिखायेंगे।