अभिनव सिंह (अवध बुलेटिन)
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ हत्याकांड मामले में पुलिस को आज क्लीचिट मिल गयी। जांच आयोग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अतीक और उसके भाई का शूट आउट पुलिस की लापरवाही से नहीं हुआ था। आपको बता दें कि 15 अप्रैल 2023 को 15 अप्रैल 2023 को प्रयागराज के अस्पताल के बाहर 9 सेकंड में अतीक और अशरफ की तीन शूटरों ने 14 गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद पुलिस पर सवाल खड़े किये गए थे। जांच आयोग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि घटना को रोकना मुमकिन नहीं था और घटना पुलिस की लापरवाही का परिणाम नहीं थी. साथ ही हत्या पूर्व नियोजित भी नहीं थी।