सीतापुर।
सीतापुर के तालगांव थाना इलाके में दिल्ली से चलकर बिहार के आजाद नगर जा रही मालगाड़ी के एक कोच में रविवार देर रात अचानक आग लग गई। ट्रेन जब जिले के टप्पा खजुरिया स्टेशन से गुजर रही तभी स्टेशन मास्टर की नजर मालगाड़ी की एक बोगी पर पड़ी जिसमें से धुआं निकल रहा था। स्टेशन मास्टर ने मामले की सूचना कंट्रोल रूम सहित फायर ब्रिगेड को दी। अधिकारियों के निर्देश पर मालगाड़ी को अगले रेलवे स्टेशन परसेंडी पर रुकवाकर कोच को ट्रेन से अलग कर दिया गया।