अवध बुलेटिन संवाददाता।
संभल हिंसा के बाद जहाँ एक तरफ पुलिस प्रशासन माहौल को ठीक करने में लगा हुआ है वहीँ कुछ असामाजिक तत्त्व माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के संभल में जहाँ मोहम्मद आकिल नामक एक युवक किसी पाकिस्तानी मुस्लिम स्कॉलर से ये सवाल करता हुआ दिख रहा है कि क्या संभल हिंसा में मारे गए दंगाइयों को शहीद कहा जा सकता है।
वीडियो वायरल होने के बाद संभल पुलिस हरकत में आ गयी है और आकिल की तलाश में पुलिस टीमें भी गठित कर दी गयी हैं।