अतीक अहमद के बेटे अली और उमर सहित 15 लोगों के खिलाफ कसा यूपी पुलिस का शिकंजा

अभिनव सिंह (अवध बुलेटिन)

उत्तर प्रदेश पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों पर बड़ी कार्रवाई की है। 15 लोगों पर गैंगस्टर के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. इसमें माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटों अली और उमर के साथ बमबाज गुड्डू मुस्लिम का भी नाम शामिल है।
आपको बता दें कि प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में 24 फरवरी 2023 को सरेआम उमेश पाल और उनके दो गनर का मर्डर कर दिया गया था. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई थी जिसमें कातिलों के चेहरे साफ नजर आए थे. इस वारदात के बाद से आरोपियों पर लगातार पुलिस का एक्शन जारी है। उमेश पाल हत्याकांड को माफिया अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम, अरमान, साबिर, उस्मान व गुड्डू मुस्लिम ने अंजाम दिया था। हालांकि, पर्दे के पीछे इसमें और भी कई लोग शामिल थे। वारदात के कुछ दिनों बाद ही यूपी STF ने अतीक के बेटे असद और गुलाम को एनकाउंटर में मार गिराया था।