अनुष्का सिंह (अवध बुलेटिन)
हवस में इंसान इस कदर अँधा होता जा रहा है कि उसे अच्छे बुरे की परख ही नहीं रह गयी है। गाजियाबाद की रहने वाली एक युवती अपने मंगेतर के साथ शादी का सपना संजोये बैठी थी मगर उसे क्या पता था कि उसका मंगेतर दरिंदगी की सारी हदें पार करके उसकी इज्जत को तार तार कर देगा। असल में गाजियाबाद की रहने वाली एक युवती की सगाई गाजियाबाद निवासी आशु चौधरी के साथ हुई थी। आशु ने युवती को ऋषिकेश घूमने चलने के लिए कहा। अब चूँकि आशु मंगेतर था लिहाजा युवती उसके साथ चली गयी। कोर्ट में और पुलिस के दिए गए बयान में युवती ने ये बताया कि ऋषिकेश जाने के आशु ने उसके साथ बलात्कार किया और उसके शरीर को बुरी तरह से जख्मी कर दिया। इतने से भी जब उसका मन नहीं भरा तो उसने अपने दोस्तों को भी कॉल करके बुला लिया और फिर उसके दोस्तों ने भी चलती कार में उसके साथ अश्लील हरकतें की और आखिर में उसे एक पेट्रोल पम्प के सामने फेंक कर भाग निकले। बहरहाल पुलिस ने आशु और उसके दोस्तों यश, मुश्तफा और आदित्य को गिरफ्तार कर लिया है।